लातेहार
सांसद प्रतिनिधि ने नव पदस्थापित सिविल सर्जन से मुलाकात की

लातेहार। चतरा सांसद कालीचरण सिंह के स्वास्थ्य प्रतिनिधि डा चंदन कुमार व लातेहार विधायक प्रकाश राम के प्रतिनिधि अनिल सिंह ने बुधवार को जिले मे नव पदस्थापित सिविल सर्जन डा राजमोहन खलखो से उनके कार्यालय वेश्म में औपचारिक मुलाकात की. उन्होने लातेहार में पदस्थापन पर उन्हें अपनी शुभकामनायें दी. इस दौरान डा सिंह ने सिविल सर्जन को जिले की कई स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया. डा सिंह ने जिले में एंबुलेंस सेवा को दुरूस्त कराने की बात कही. कहा कि अक्सर एंबुलेंस के अभाव में रोगी के परिजनो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एंबुलेंस मिलती भी तो उसमें कोई सुविधा नहीं होती है. न तो ऑक्सीजन होता है और ना ही वातानुकुलित ( एसी) उसमें रहता है. ऐसे मे रोगियों को परेशानी होती है.
डा सिंह ने यह भी बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों से सदर अस्पताल में सर्जन और एनेस्थेटिक (अस्ति-चिकित्सक व बेहोशी विशेषज्ञ) नहीं है. इससे गंभीर ऑपरेशन व इलाज काफी प्रभावित हो रहा है. हालांकि सांसद प्रतिनिधि डा सिंह ने कहा कि वे खुद इस दिशा में गंभीर हैं. सदर अस्पताल में सर्जन व एनेस्थेटिक की व्यवस्था करने के दिशा में वे प्रयासरत हैं. उन्होने कहा कि शीघ्र ही सदर अस्पताल में इन दोनो की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. सिविल सर्जन ने भी डा सिंह के इस प्रयास की सराहना की. उन्होने आगे कहा कि जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिले, इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेगें. उन्होने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सामुहिक सहयोग करने की अपील की.



