lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

सांसद प्रतिनिधियों ने कंबलों का वितरण किया

बालूमाथ (लातेहार)।  चतरा सांसद कालीचरण सिंह के द्वारा उपलब्‍ध कराये गये कंबलों को प्रखंड के सांसद प्रतिनिधियों ने गरीब व असहायों के बीच वितरित किया. सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुशवाहा, रामकुमार गुप्ता, अमित कुमार ने बूथ अध्यक्षों के साथ कंबलो का वितरण किया. शुक्रवार को बालूमाथ प्रखंड के झाबर व मासियातू पंचायत के विभिन्न टोलो में जा कर गरीब और असहाय वृद्ध व्यक्ति व महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस ठंड में जब गरम कंबल मिला तब सभी वृद्ध बुजुर्गों ने सांसद कालीचरण सिंह की प्रशंसा की. मौके पर झाबर मुखिया पति बासुदेव उरांव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, बूथ अध्यक्ष गजेंद्र हिमांशु, कोमर बुथ अध्यक्ष अर्जुन सिंह, बैजनाथ यादव, विशाल तिवारी, मासियातू बुथ अध्यक्ष संजीव गुप्ता, उदय यादव, पप्पू उरांव समेत दर्जनों ग्रामीण रहे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button