open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.
लातेहार। एक जुलाई को चतरा सांसद कालीचरण सिंह व लातेहार विधायक प्रकाश राम संयुक्त रूप से जिला स्टेडियम के पास भारत माता भवन मे नव निर्मित जिमखाना का उदघाटन करेगें. इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि सांसद दोपहर तीन बजे जिमखाना का उदघाटन करेगें. इस मौके पर उन्होने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों से भाग लेने की अपील की है. सांसद प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि जिमखाना लातेहार के लोगों के लिए एक सौगात है. उन्होने कहा कि स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है और तन को स्वस्थ्य रखने में जिमखाना का बहुत ही बड़ा योगदान है. उन्होन इसका लाभ उठाने की अपील नगर वासियो से की.