लातेहार
माय भारत के स्वंसेवक इपीएल कार्यक्रम के तहत डाकघर में दे रहे हैं सेवा
My Bharat volunteers are serving in the post office under the EPL program


लातेहार। राष्ट्रीय सेवा योजना, बनवारी साहू महाविद्यालय, लातेहार के स्वंसेवक माय भारत के इंडिया पोस्ट ईएलपी कार्यक्रम के तहत स्थानीय पोस्ट ऑफिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवकों को इंडिया पोस्ट कार्यक्रम के लिए मैं शुभकामना देता हूं और वह अच्छी सेवा के माध्यम से अपना व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करें. कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि बीते 20 जून से यह कार्यक्रम चल रहा है. महाविद्यालय के माय भारत स्वयंसेवक इंडिया पोस्ट में ईएलपी कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन सभी को मैं शुभकामनाएं देता हूं.कार्यक्रम 10 जुलाई तक चलेगा.
