लातेहार
मेरा विद्यालय निपुण मैं भी निपुण का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

लातेहार। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में मेरा विद्यालय निपुण एवं मै भी निपुण के द्वितीय चरण के लिए चयनित शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण के जिले के 60 शिक्षकों ने भाग लिया. एपीओ रोहित कमाल ने कहा कि इस प्रशिक्षक का उद्देश्य बच्चो के बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाने और उनका मूल्यांकन कैसे करना है, इसकी जानकारी देना था.

सभी प्रखंडों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के द्वारा दक्ष कर दिया गया है. मास्टर प्रशिक्षक राजेश कुमार, कुंदन प्रसाद, तमिना घोष, कूयलू टुडू, सिनि टाटा ट्रस्ट के इदरीश खान के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण लेने के बाद सभी शिक्षक अपने अपने प्रखंडों में चयनित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियो का मूल्यांकन उनके बुनियादी ज्ञान से करेंगे. इनमें हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय को प्रमुखता से रखा गया है.

आगामी 28 अगस्त से दो सितंबर तक सभी प्रखंडों में सर्वे किया जाएगा. प्रशिक्षण लेने वालो में सदर प्रखंड से अतुल कुमार, अनूप कुमार, अभिनय कुमार मिश्र, रॉबर्ट टोपनो, हीरा प्रसाद यादव, रोहित कुमार, धनंजय पांडेय व अन्य प्रखंडों के अनुपा मिंज, दीपिका कुमारी, सुशील बड़ाइक, उदयवीर सिंह, रविन्द्र उरांव, दिलीप सिंह, मो इरफान,




