


उसकी इस घटनाओ से अजीज आ कर शनिवार को स्थानीय कुछ लोगों ने इसकी सूचना लातेहार उपायुक्त, एसपी, एसडीओ, नगर पंचायत व सदर थाना को दी. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने इसे तत्काल संज्ञान में लया और नगर पंंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके बाद नगर प्रबंधक डा आनंद कुमार दांगी शहर के रेलवे स्टेशन रोड में साहू हाईट स्थित महाराष्ट्र बैंक के पास उस अर्द्धविक्षिप्त महिला का रेस्क्यू किया.
स्थानीय लोगो से पता करने पर मालूम हुआ कि उस महिला का घर सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत में है और उसके परिजन भी वहां रहते हैं. इसके बाद नगर पंचायत कर्मी उसे सदर अस्पताल के एंबुलेंस से तरवाडीह ग्राम ले जाने लगे. काफी मुश्किल से उसेस्थानीय लोगों की मदद एंबुलेंस में सवार किया गया. लेकिन रेलवे स्टेशन क्षेत्र के नवरंंग चौक में वह एंबुलेंस की खिड़की का शीशा खोल कर वहां से रेलवे स्टेशन की ओर भाग गयी.
हालांकि नगर प्रबंधक डा दांगी ने तरवाडीह में उसके मुहल्ले के वार्ड सदस्य व परिजनों को इस महिला को रिनपास में भर्ती कराने की बात कही है.बता दे कि वह अर्द्धविक्षिप्त महिला विगत कई महीनों से सड़कों में घुम रही है और लोगों को परेशान कर रही है. लेकिन किसी ने भी उसकी सुधी नहीं ली. यहां तक कि समाजसेवा का दंभ भरने वाले समााजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठन और राजनीति दल के सदस्य भी उदासीन बने रहे. उसके परिजनो से भी उसे सड़को पर लावारिश छोड़ दिया. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले तक वह महिला ठीक थी और सब्जी आदि बेचा करती थी.