लातेहार
नगर पंचायत की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरओ प्लांट संयंत्र सील


लातेहार। नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र में एक अवैध रूप से संचालित आरओ प्लांट के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर विभागीय अधिसूचना के आलोक में नगर पंचायत ने दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में प्लांट को सील कर दिया. यह संयंत्र मो सुल्तान खान (करकट, लातेहार) द्वारा उनके आवासीय परिसर में संचालित किया जा रहा था. बताया गया कि उक्त प्लांट नगर पंचायत से बिना निबंधन कराए चलाया जा रहा था. यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.
कार्रवाई के दौरान नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, विधि सहायक मुकेश प्रसाद व सेनेटरी सुपरवाइजर अशफाक अंसारी सहित स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे.नगर पंचायत के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस और निबंधन के संचालित ऐसे सभी प्लांटों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार की जांच व सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी. नगर पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम आमजन के स्वास्थ्य और जल गुणवत्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे ले कर शहर में संचालित अन्य आरओ प्लांट संचालकों में खलबली मची है. बताया जाता है कि कई प्लांटों में मानकों को ताख पर रख कर बिना टीडीएस व पानी की गुणवत्ता जांचे ही पानी की सप्लाई की जा रही है.