लातेहार
अतिक्रमण पर चल रहा है नगर पंचायत का हथौड़ा


लातेहार: जिला मुख्यालय में इन दिनों अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त के निर्देश पर चलाये जा रहे इस विशेष अभियान में नगर पंचायत कर्मी सड़कों पर उतर कर सड़क नाली के उपर किये गये अतिक्रमण को हटवा रहे हैं. गुरूवार को नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जुबली चौ एवं प्रमुख बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया. नगर पंचायत की टीम ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखे गए सामानों को हटाया और संबंधित दुकानदारों पर 16 सौ रुपए का जुर्माना लगाया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अतिक्रमण से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. रोज सड़क जाम होती है और दुर्घटनाओं की स्थिति बनती है. नगर पंचायत ने दुकानदार और नागरिकों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने एवं नियमों का पालन करने की अपील की है. कहा है कि नियमो का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान को नगरवासियों का समर्थन मिल रहा है. कई लोगों ने सड़क पर से अतिक्रमण हटाने से राहत की बात कही. नगर प्रशासक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर आर्थिक दंड के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. इस अभियान में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर इत्यादि उपस्थित थे.