लातेहार
एआईबीबीइए की राष्ट्रीय कमिटि भंग


लातेहार। ऑल इंडिया ब्लड बैंक ईम्पलॉइज एसोसिएशन (एआईबीबीइए) के राष्ट्रीय कमिटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने दी. उन्होने बताया कि कमिटि भंग होने के बाद सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण अब पूर्व की स्थिति में नहीं रहेंगे. संगठन से संबंधित कोई भी दायित्व या अधिकार उनके पास नहीं रहेगा. इससे पहले श्री सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होने चुनाव होने तक संगठनात्मक अनुशासन बनाये रखने एवं चुनाव पर्यवेक्षक नीरज खरे के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होने बताया कि संगठन के चुनाव की तरीख और जगह चुनाव पर्यवेक्षक के द्वारा घोषित की जायेगी.




