



मारा गया मनीष यादव पलामू, लातेहार, चतरा, गढ़वा और बिहार के गया और औरंगाबाद में 50 से अधिक नक्सल हमले का आरोपी था. बता दें कि झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद बूढ़ापहाड़ का इलाका माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर रहा है. बूढ़ापहाड़ में तीन दशक तक बिहार का नेतृत्व हावी रहा है. 2018 तक बिहार के जहानाबाद के रहने वाले देव कुमार सिंह उर्फ अरविंद बूढ़ापहाड़ का इंचार्ज हुआ करता था. अरविंद की मौत के बाद आंध्र प्रदेश के रहने वाले सुधाकरण कमांडर बना था. सुधाकरण के बाद बिहार के रहने वाले मिथिलेश मेहता, विमल यादव, नवीन यादव और सौरव उर्फ मारकस बाबा बूढ़ापहाड़ का इंचार्ज रहा था.