
मो अली राजा आलम
महुआडांड़ (लातेहार)। पलामू आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि नक्सली व समाज की मुख्यधारा से अलग हुए अन्य उग्रवादी सरकार की आत्मसमपर्ण व पुर्नवास नीति का लाभ ले कर सरेंडर नहीं तो वे भी मारे जायेगें. आईजी सोमवार को महुआडांड़ अनुमंडल क्षेत्र के बांसकचरा पुलिस स्टेशन में प्रेस से मुखातिब हो रहे थे.







