लातेहार
एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से निपटने को ले कर दिया प्रशिक्षण


एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी. रक्तस्राव को नियंत्रित करने, सीपीआर, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी. प्रायोगिक तौर पर डेमो देकर भी युवाओं को प्रशिक्षित किया. इसके अलावा आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल व्यक्ति की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को स्टेबलाइज करना और पीड़ित की जान बचाने के लिये सीपीआर देने आदि के बारे में डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई.
पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने और शव को पानी से बाहर निकालने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारियां दी गयी. इस दौरान बीपीओ, एई, जेई , कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई मुखिया और ग्रामीण मौजूद थे.