लातेहार
नेतरहाट आवासीय विद्यालय अपनी शैक्षणिक गरिमा के लिए जाना जाता है: राज्यपाल




इस दौरान उन्होने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय अपनी शैक्षणिक गरिमा के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यहां से शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्र देश के उच्चे ओहदों को सुशोभित कर रहे हैं. प्राचार्य ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियाँ, अनुशासन, शिक्षण पद्धति तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु किए जा रहे नवाचारों से राज्यपाल को अवगत कराया गया. राज्यपाल ने विद्यालय की सुदृढ़ शैक्षणिक परंपरा, अनुशासित वातावरण तथा प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त परिसर की सराहना की. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपनी गौरवशाली परंपरा को निरंतर बनाए रखेगा.
इसके बाद राज्यपाल ने नेतरहाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन किया. उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं, उपलब्ध दवाओं तथा स्थानीय निवासियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. राज्यपाल श्री गंगवार ने नेतरहाट क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ में फैले नाशपाती बागान का भी भ्रमण किया. उन्हें जानकारी दी गई कि यहाँ ‘नट’ किस्म के नाशपाती भी हैं, जो अपने स्वाद एवं गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले प्रवास के पहले दिन रविवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पौधा भेंट कर राज्यपाल श्री गंगवार का स्वागत किया था.