लातेहार
एनएचएआई ने नहीं करायी सड़क मरम्मति, उपायुक्त ने जतायी नाराजगी

लातेहार। निर्देशों के बावजूद सड़क मरम्मति नहीं कराने पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने एनएचएआई पर नाराजगी जाहिर की है. गुरूवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजित की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि पिछली बैठक में कुडू से लातेहार के बीच पूरी सड़क की मरम्मती एवं सड़क पर मौजूद गड्डों को भरने का निदेश एनएचएआई को दिया गया था, परन्तु अभी भी कई जगहों पर गड्डों की मरम्मती नही हुई है.
Advertisement
उपायुक्त ने एनएचएआई को पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के बावजूद कार्य नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की गयी. उन्होने शीघ्र सही तरीके से मरम्मती का कार्य कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में एनएचएआई को अमझरिया घांटी क्षेत्र में सभी अति घुमावदार सड़क पर 15 दिनों के अन्दर सर्कुलर मिरर एवं रम्बल स्ट्रिप लगाने का निदेश दिया. उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमित वाहनों की जांच करने एवं नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होने शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों का नियमित रूप से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Advertisement
उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को नगर निगम क्षेत्र में अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर नियमसंगत चालान करने का निर्देश दिया. ऑटो को निर्धारित ऑटो पार्किन जोन में ही पार्क करने का निर्देश दिया गया. जगह-जगह पर नो स्टॉपिंग का बोर्ड लगाने, जिले में बस अपने निर्धारित बस स्टैंड में ही सवारी लेने के लिए रुकें और जो इसका पालन नहीं करते हैं ऐसे बस चालकों की पहचान करते हुए दंंड शुल्क लेने का निर्देश दिया गया.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



