लातेहार
लातेहार के निर्दोष रसिया में सम्मानित किये गये, लोगों ने दी बधाई


लातेहार। जिला मुख्यालय के जुबली रोड निवासी निर्दोष गुप्ता को रसिया के तजाकिस्ता व अल्माटी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है. डेल्टा एग्रो जेनेटिक्स सिड कंपनी के द्वारा उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया. क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश सिंह राठौर ने बताया कि निर्दोष कुमार को बेहतर कार्य के लिए कंपनी के द्वारा लगातार सम्मानित किया गया है.
इससे पहले उन्हें कंपनी के द्वारा तीन बार सम्मानित किया जा चुका है. निर्दोष गुप्ता को कंपनी के सीईओ अशोक झा एवं कंपनी के अन्तर्राष्ट्रीय सेल्स मैनेजर धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से यूपी के प्रभारी राममिलन गुप्ता और झारखंड के प्रभारी रंजीत सिंह मौजूद थे.
इसके पूर्व व्यवसायी निर्दोष गुप्ता रसिया में अपने चार दिवसीय दौरे पर कम तापमान में होने वाले गेहूं के फसल के रिसर्च सेंटर का दौरा किया. उन्होने वहां खेती कर रहे किसानों के खेती के बारे में जानकारी ली.
निर्दोष गुप्ता को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय लोगों के अलावा चैम्बर ऑफ कॉमस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, निर्मल महलका, रामनाथ अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सुनील शौंडिक और मनीष शौंडिक आदि ने बधाई दी है.