
कमरूल आरफी
बालूमाथ (लातेहार):- भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत शुक्रवार को बालूमाथ शहर में स्वच्छता अभियान चलाया. एनएलसी इंडिया लिमिटेड उतरी धाधू पश्चिमी भाग कोयला परियोजना द्वारा संचालित इस अभियान का नेतृत्व प्रोजेक्ट हेड अभय बी भगत कर रहे थे. बालूमाथ थाना से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान में थाना चौक, पुराना बस स्टैंड, मेन रोड, जिला परिषद बस स्टैंड से दुर्गा मंडप तक सफाई अभियान चलाया गया.

इसके अंतर्गत कूड़े, कचरे, प्लास्टिक, सब्जियों के वेस्टेज को एकत्रित किया गया. झाड़ू लगाकर सड़क की सफाई की गई. एनएलसी इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड अभय बी भगत ने बताया कि देश भर में स्वच्छता भारत मिशन के तहत मनाए जा रहे स्वक्षता पखवाड़ा के अंतर्गत हमलोगों ने अभियान चला कर स्वच्छता से स्वास्थ्य पर होने वाले सकारत्मक प्रभाव का संदेश देने की कोशिश की है. गांधी जी ने स्वच्छता में भगवान के वास होने की बात कही है. एनएलसी इंडिया लिमिटेड नॉर्थ धाधू पश्चिमी भाग कोयला परियोजना के माध्यम से अगले चालीस साल तक सामाजिक सरोकार के साथ अपने कार्यों को लक्ष्य कर आगे बढ़ेगी.




