लातेहार
एनएनएस ने ग्रामीणों को आलू और सरसों को खेती की जानकारी दी
NNS informed the villagers about potato and mustard cultivation

लातेहार। बनवारी साहू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गोद लिए बानपुर गांव में आलू एवं सरसो का उत्पादन अधिक करने के लिए ग्रामीणों को कई जानकारी दी गई. इसको लेकर गांव मे एक जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सेवको के द्वारा किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में स्वयं सेवको का दल गांव मे पहुंच कर अधिक उत्पादन हेतु वहां के किसानो के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया.
श्री प्रसाद ने आलू ओर सरसो की खेती मे अधिक उत्पादन करने की गई विधि बताया. उन्होंने कहा कि आलू और सरसों की खेती में उन्नत बीज का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही, मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए जैविक खाद का उपयोग करें. उन्होंने किसानों को फसल चक्र अपनाने की सलाह दी, जिससे मिट्टी की सेहत बनी रहे और कीटों व बीमारियों का प्रकोप कम हो.





