लातेहार
15 लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर भेजा गया नोटिस, समाहनालय पहुंचे
Notice was sent to 15 people to remove encroachment, they reached Samahanalay


लातेहार। शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 (धर्मपुर)में रहने वाले ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. इन लोंगो ने बताया कि उन्हे अंचल कार्यालय से नोटिस मिला है. नोटिस में कहा गया है कि उनकी झोपड़ी सरकारी भूमि में बनी हुई है.इसलिए इसे सरकारी भूमि में अतिक्रमण माना जा रहा है. नोटिस के जरिए यह कहा गया है कि आगामी चार अगस्त तक संबंधित वं व्यक्ति खुद ही अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन के द्वारा इसे हटाया जाएगा और अतिक्रमण हटाने में जो खर्च आएंगे, उसे वसूला भी जाएगा. अंचल कार्यालय से श्याम सुंदर भुईयां ,बृजेश भुईयां, महेंद्र भुईयां,बबन भुईयां ,तपेश्वर भुईयां ,नरेश पासवान ,रामचंद्र पासवान बिग़नी देवी ,प्रदीप मांझी ,राम भजन यादव और जवाहरलाल ( सभी ग्राम तापाखास, धर्मपुर) को नोटिस भेजा गया है.

इधर इस नोटिस पर कांग्रेस नेता साजन कुमार और झामुमो नेता श्री राम सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी से मांग किया है कि इस पर पुनः विचार करें. नोटिस में अभी लिखा गया है कि खाता 64 प्लॉट 333 गैरमजरूआ जमीन सरकारी है. जिसका अतिक्रमण उक्त लोगों के द्वारा किया गया है. इस संबंध में पूर्व में भी 31 लोगों को नोटिस भेजा गया था परंतु किसी ने भी जमीन के कागज़ात प्रस्तुत नहीं किया.




