lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

15 लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर भेजा गया नोटिस, समाहनालय पहुंचे

Notice was sent to 15 people to remove encroachment, they reached Samahanalay

Advertisement

लातेहार। शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 (धर्मपुर)में रहने वाले ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. इन लोंगो ने बताया कि उन्हे अंचल कार्यालय से नोटिस मिला है. नोटिस में कहा गया है कि उनकी झोपड़ी सरकारी भूमि में बनी हुई है.इसलिए इसे सरकारी भूमि में अतिक्रमण माना जा रहा है. नोटिस के जरिए यह कहा गया है कि आगामी चार अगस्त तक संबंधित वं व्यक्ति खुद ही अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन के द्वारा इसे हटाया जाएगा और अतिक्रमण हटाने में जो खर्च आएंगे, उसे वसूला भी जाएगा. अंचल कार्यालय से श्याम सुंदर भुईयां ,बृजेश भुईयां, महेंद्र भुईयां,बबन भुईयां ,तपेश्वर भुईयां ,नरेश पासवान ,रामचंद्र पासवान बिग़नी देवी ,प्रदीप मांझी ,राम भजन यादव और जवाहरलाल ( सभी ग्राम तापाखास, धर्मपुर) को नोटिस भेजा गया है.

Advertisement

इधर इस नोटिस पर कांग्रेस नेता साजन कुमार और झामुमो नेता श्री राम सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी से मांग किया है कि इस पर पुनः विचार करें. नोटिस में अभी लिखा गया है कि खाता 64 प्लॉट 333 गैरमजरूआ जमीन सरकारी है. जिसका अतिक्रमण उक्त लोगों के द्वारा किया गया है. इस संबंध में पूर्व में भी 31 लोगों को नोटिस भेजा गया था परंतु किसी ने भी जमीन के कागज़ात प्रस्तुत नहीं किया.

Advertisement

इधर लोगों को नोटिस जारी होने पर समाजसेवी श्रीराम सिंह ने कहा कि वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे इन गरीब परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था देने के बाद ही हटाने की कार्रवाई की जाए. बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाने की यह प्रशासनिक कार्रवाई ठीक नहीं है. बरसात के दिन में गरीब परिवार कहां जाएंगे. इस पर भी प्रशासन को मानवीय दृष्टिकोण से सोचना चाहिए. इस प्रकार की कार्रवाई से क्षेत्र में भय और असंतोष का माहौल है. श्रीराम सिंह ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button