लातेहार
अब सरकारी भूमि पर नहीं कर सकेगें कब्जा


इन चिन्हित भूमि पर प्रशासन के द्वारा साइनबोर्ड लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. लातेहार अंचल में भी अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने ऐसी भूमि का चिन्हित कर साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. रविवार को शहर के चंदनडीह इलाके में साइन बोर्ड लगाया गया. साइनबोर्ड स्थापित करने की प्रक्रिया से ग्रामीण उत्साहित हैं कि अब सरकारी भूमि का अवैध कब्जा भू-माफिया नहीं कर पाएंगे.
साइन बोर्ड में सरकारी भूमि स्थित मौजा का नाम, सरकारी भूमि का रकवा, सरकारी भूमि का प्रकार आदि विवरणी में अंकित है. साइनबोर्ड में यह भी अंकित है कि यह भूमि सरकारी है और इसका क्रय-विक्रय का प्रावधान नहीं है. किसी व्यक्ति के द्वारा भूमि का क्रय-विक्रय करने का प्रयास किए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.