लातेहार
बनवारी साहू महाविद्यालय में मनाया गया एनएसएस डे


मौके पर सचिव श्रीमती गुप्ता ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, और शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी अहम भूमिका अदा करती है. एनएसएस कार्यक्रम युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करने में मदद करता है. जिला युवा अधिकारी श्रीमती कंचन ने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम युवाओं को नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क कौशल को विकसित करने में मदद करता है.
प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस डे पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही जरूरी है. उन्होने एनएसएस के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने व उसका निर्वहन करने के लिए प्रेरित करता है.
एनएसएस के नोडल अधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य युवाओं को सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास के कार्यों में शामिल करना है. मौके पर महाविद्यालय के कई व्याख्याता एवं एनएसएस के स्वयंसेवक व अन्य छात्र व छात्रायें मौजूद थे.