लातेहार। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की नॉर्थ धाधू कोल परियोजना के लिए वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए विशुनपुर, गेरेंजा और भैंसादन में प्रस्तावित ग्रामसभा के विरोध में ग्रामीणों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच होने वाले ग्रामसभा को स्थगित कर दिया गया है.
बालूमाथ अंचल अधिकारी ने पत्रांक 1130 जारी करते हुए ग्रामसभा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए जाने की सूचना दी है. ज्ञात हो कि इन ग्राम सभाओं में गैरमजरूआ जंगल झाड़ी (डीम्ड फॉरेस्ट) तथा प्रोटेक्टेड डिमारकेटेड वन भूमि के अधियोजन प्रस्ताव पर ग्रामीणों की सहमति हेतु प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की बात कही गई थी. ग्राम सभा का कार्यक्रम 15 दिसंबर को विशुनपुर में प्राथमिक विद्यालय में , 16 दिसंबर को गेरेंजा के प्राथमिक विद्यालय में एवं 17 दिसंबर को भैंसादोन मध्य विद्यालय में आयोजित होना था.

इस संबंध में ग्रामीणों को सूचना सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए अंचल अधिकारी ने निर्देश दिया था कि ग्राम प्रधान एवं वन अधिकार समिति के अध्यक्ष व सचिव ग्रामीण परिवारों को प्रस्तावित ग्रामसभा में उपस्थित होना था. परन्तु ग्रामीणों ने सिलसिलेवार ढंग से प्रस्तावित ग्रामसभा का विरोध करने का निर्णय लिया था. शुक्रवार को ग्रामीणों ने गेरेंजा तथा शनिवार को विशुनपुर में सभा कर ग्रामसभा का विरोध करने व एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड को जमीन नहीं देने का निर्णय लिया था.




