लातेहार
जातीय जनगणना की घोषणा पर प्रधानमंत्री को ओबीसी मोर्चा ने बधाई दी


लातेहार. जातिगत जनगणना करने को घोषणा पर ओबीसी मोर्चा के लातेहार जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने पीएम मोदी को आभार प्रकट किया है. आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पीएम ने जाति जनगणना कराने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है.
यह फैसला सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. देश के समस्त राजनीतिक दल के नेताओं जाति जनगणना की आवाज बुलंद की थी. आगे कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से देश के विभिन्न वर्गों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को समझने में मदद मिलेगी. इससे नीतियों और कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना के आंकड़े समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने में मदद करेंगे. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने जाति जनगणना की मांग को लेकर वर्षों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए थे. जिनमें धरना-प्रदर्शन, मसाल जुलूस, पैदल मार्च, भूख हड़ताल, सेमिनार और संबंधित नेताओं को मांग पत्र देना शामिल है. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की मेहनत और संघर्ष का परिणाम अब सामने आया है. पीएम मोदी को बधाई देने वालों में राजधानी प्रसाद यादव, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, लातेहार के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्यामलाल प्रसाद, गोविंद प्रसाद, रामप्यारे प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र यादव, , विष्णुदेव गुप्ता और सुदामा प्रसाद सहित कई लोगों का नाम शामिल है.