लातेहार
जन शिकायत निवारण में आये आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें अधिकारी: डीसी


जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा. आज के जन शिकायत निवारण में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए. मुख्य रूप से जमीन विवाद, कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र में गलत तरीके से चयन से संबधित जुड़े आवेदन आये.
जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए , समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें. उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है. 