लातेहार। विधायक प्रकाश राम ने जिले के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि वे आम जनता का काम करें नहीं तो नपेगें. विधायक सोमवार को लातेहार दौरे में थे और स्थानीय परिषदन में पत्रकारो के साथ बात कर रहे थे. उन्होने कहा कि शिकायतें मिल रही है कि अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. जनता का कोई काम नहीं कर रहे हैं और उन्हे परेशान कर रहे हैं.
Advertisement
ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा. उन्होने कहा कि अगर अधिकारियों को यहां रहना है तो उन्हें जनता का काम करना होगा. उन्होने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी. कहा कि अगर वे नहीं सुधरे तो वे जनता के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगें.
Advertisement
उन्होने स्पष्ट कहा कि वे किसी भी अधिकारी को बख्सने वाले नहीं हैं. उन्होने कहा कि दौरे के क्रम में उन्होने परिषदन में ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को इसका समाधान करने की बात कही है. मौके पर विशाल चंद्र साहू समेत भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.