लातेहार
अधिकारियों ने सीसीएल एवं सिनी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का निरीक्षण किया


मुखिया ने अपने पंचायत के स्थितियों से उन्हें अवगत कराया. इसके बाद तन्वी झा, राज्य प्रमुख, सिनी संस्था के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं संकेतित चिन्ह भेंट किया गया. उन्होने सिनी संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, लातेहार डॉ शोभना टोपनो के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और जिला यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के सन्दर्भ एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. सीसीएल एवं सिनी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की काफी सराहनीय बताया.
मुख्य अतिथि सतेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक(CSR),भारत सरकार यह दौरा लातेहार के सीसीएल परिचालन क्षेत्रों में परियोजना के कार्यान्वयन की समीक्षा,योजना बनाने के लिए किया गया था. इसका उद्देश्य यहां के समुदायों में टीबी की पहचान, उपचार और जागरूकता में सुधार लाना था. मुख्य अतिथि के द्वारा उपचारत टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान चेर्ब कुमार, बादल कुमार (टीबी विभाग, लातेहार), उपहार कौशल, दिग्विजय सिंह, राहुल कुमार (सीसीएल), आश्रय एक्का, ओमप्रकाश शर्मा, अमित कुमार एवं अरविंद कुमार (सिनी संस्था) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, पंचायत समिति,वार्ड सदस्य, सहिया, शिक्षक, टीबी मरीजों के परिजन एवं ग्रामीण इत्यादि उपस्थित थे. 