cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

जन प्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गये मामलों को गंभीरता से लें अधिकारी: सांसद

लातेहार। सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इस दौरान सांसद ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गए जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करना आवश्‍यक है. जनहित में योजनाओं के क्रियान्‍नवयन में अनावश्‍यक विलंब नहीं हो. समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, इसे विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करें. सांसद ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंंटर मीडिएट की परीक्षा में लातेहार जिला के बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दिया.  जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं एवं इससे संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को विशेष ध्यान देेने की बात कही. सांसद ने विभिन्‍न पेंशन योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली. खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने एवं मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी छूटे हुए ग्राम व टोला में विद्युत आपूर्ति कराने को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ आमलोगों तक निर्बाध रूप से पहुंचाने का निर्देश दिया गया. सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और मिलने वाले मुआवजा राशि की समीक्षा के क्रम में सांसद ने हिट एंड रन के पीड़ित परिवार को समय पर मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया. सभी खनन कंपनियों को उनके क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं रोजगार एवं मनरेगा के तहत संचालित कल्याणकारी योजना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली गयी. बैठक में अन्‍य कई विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी सांसद ने ली. k ayurweda.jpg nबैठक में लातेहार विधायक प्रकाश राम, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव  वन प्रमंडल पदाधिकारी ब्रजेश अग्रवाल, उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी कुमार आशीष, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा,  डीइओ प्रिंस कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह, आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button