


पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड इलवेन ने 32.2 ओवरों में सभी विकेट खो कर 169 रन बनाये. टीम की ओर से मोहम्मद मिराज ने 27 गेंदों में पांच चौका और दो छक्कों की मदद से 133.33 के स्ट्राईक रेट से 36 रन बनाये. जबकि विनय कुमार ने भी 39 बॉल में पांच चौका और एक छक्का की मदद से नाबाद 36 रन बनाये.
जवाबी पारी खेलने उतरी शेरशाह रेड की पूरी टीम 31.3 ओवरों में 133 रनों पर ही सिमट गयी. टीम की ओर से शिवांक राज ने सर्वाधिक 33 रन बनाये.ओल्ड इलेवन के मो मेराज को प्लेयर प्लेयर्स ऑफ द डे चुना गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ की सचिव अमलेश कुमार सिंह ने दिया. मैच में स्कोरिंग समरेश बादल व अंपायरिंग आयुष कुमार तथा विजय कुमार ने किया.