लातेहार
ईद पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की, देश व दुनिया में अमन व चैन की कामना की


लातेहार । जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 31 मार्च को ईद का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद को लेकर सुबह से ही हर्षोल्लास का माहौल था. शहर के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में प्रात: नौ बजे ईद की नमाज अदा की गयी. आपसी भाईचारा एवं विश्व शांति की कामना की गयी. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगा कर ईद की मुबारक बाद दी.
