लातेहार
हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत किया

लातेहार: हरितालिका (तीज) का पर्व जिला मुख्यालय समेंत ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर सुहागिनों ने भगवान शिव एवं माता पावर्ती की पूजा अर्चना की एवं अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. शहर के कई मंदिरों में समूह में सुहागिनों को पूजा अर्चना करते देखा गया. थाना चौक स्थित महावीर मंदिर में पंडित त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में पूजा संपन्न हुआ.वहीं श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पुजारी रामेश्वर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया.

इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, हनुमंत भवन, लघु सिंचाई विभाग स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में भी महिलाओं को सामुहकि रूप से तीज की पूजन करते देखा गया. इस मौके पर श्रद्धालुओ ने भगवान शिव एवं पावर्ती के कथा का श्रवण किया एवं सामुहिक रुप से गीत गाये.

बज्रांगदेव सेवा संस्थान के संस्थापक त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि इस पर्व में सुहागिनें 24 घंटा का निर्जला उपवास करती है और पति की लंबी उम्र की कामना करती है. इस पर्व के मौके पर महिलाओं ने परंपरागत पेड़ुकिया भगवान शिव एवं मा पावर्ती को अर्पित किये.

महंगाई की मार दिखी
तीज के अवसर पर आसमान छूते इस महंगाई से लोग त्रस्त दिखे. तीज को लेकर सभी फल एवं पूजन सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे थे. बाजार में केला 60 रूपये दर्जन, सेब 100 से 120 रुपये, खीरा दस रूपये प्रति पीस और खोवा 350 से 450 रुपये बिक रहे थे. इसके अलावा बाजार में निर्मित पेड़किया 150 से 450 रुपये प्रति किलो बिके.




