लातेहार
हूल दिवस पर आरागुंडी पंचायत में वीर शहीदों को किया गया नमन


सभी ने सामूहिक रूप से सरना स्थल पर एकत्र होकर पारंपरिक नृत्य और गीतों के माध्यम से वीरगाथा को दुहराया. मौके पर ग्रामीणों ने अपने पुरखों की विरासत को जीवित रखने एवं सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में स्थानीय बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हूल विद्रोह के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं से इसकी प्रेरणा लेने की अपील की.
आयोजन ने ग्रामवासियों में नई ऊर्जा और गर्व की भावना का संचार किया. मौके पर उपस्थित सुरेंद्र उरांव, सिकंदर उरांव, रोमन कुमारी, संजू देवी, शिलामणि देवी, मनीष उरांव, सरिता देवी, सीतिया देवी, सुधनी देवी समेंत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, युवा और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया.