इसके बाद अपराह्न दो बजे से जिला स्टेडियम में प्रशासन बनाम नागरिक एकादश सदभावना क्रिकेट मैच खेला जायेगा. जबकि संध्या पांच बजे से रेलवे स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कला दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियो को चार बजे नगर भवन पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इन सभी कार्यक्रमों में नगर वासियों से भाग लेने की अपील की गयी है. 