लातेहार
प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार


लातेहार। लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के डीही ग्राम से एक स्कॉरपियो वाहन ( जेएच-01डीडी- 0012) लातेहार रही थी. इसी क्रम में लूटी ग्राम के पास वाहन अनियंत्रित हो गयी और सड़क के नीचे खेतों में गोते खाते हुए पलट गयी. घटना देख कर आसपास के लोग वहां जमा हो गये. इसी दौरान वाहन में रखा मांस का लोथड़ा खेतों मे बिखर गया. लोगों को इस पर कुछ संदेह हुआ और वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस को खबर कर दी.

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी वाहन से स्कॉरपियो वाहन को खेतो से निकाला. पुलिस ने वाहन चालक फहीम अंसारी को हिरासत में ले कर मांस को जांच के लिए भेजा. जांच में प्रतिबंधित गौ वंशीय मांस होने की पुष्टि हुई. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि प्रतिबंधित मांस होने की पुष्टि हुई है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.




