लातेहार। जिला नियोजन कार्यालय, लातेहार के द्वारा शुक्रवार को जिला स्टेडियम परसिर में एक दिवसीय भर्ती शिविर ( कैंप) का आयोजन किया गया. इसका उदेश्य निजी क्षेत्र में रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करना था. इस शिविर का उदघाटन जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया.
विज्ञापन
उन्होने इस शिविर का लाभ उठाने की अपील बेरोजगार युवक व युवतियों से की. कहा कि शिविर में कई नीजि क्षेत्र के कंपनियों के स्टॉल लगे हैं, युवक व युवतियों अपनी योग्यता व अहर्ता के अनुसार स्टॉल में संपर्क कर अपना नाम सूचिबद्ध करा सकते हैं.
विज्ञापन
शिविर में निजी क्षेत्र के कपंनी विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रांची, सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड, डेवलेक्टो माइनिंग, लातेहार, फ्रंटलाइन ग्लोबल सिर्विसेज समेंत कई कंपनियों ने भाग लिया था. शिविर में आपेरटर, एफटीसी, सीनियर सीएसओ समेंत कई पदों पर बहाली के लिए 550 आवेदन प्राप्त हुए.
विज्ञापन
इनमें 14 युवक व युवतियों को विभिन्न पदों हेतु सिलेक्टेड एवं 15 युवक व युवतियों को दूसरे राउंड हेतु शॉर्टलिस्टेड किया गया है. इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया.
विज्ञापन
उन्होने अपना निबंधन जिला नियोजनालय में करवाने एवं जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होने अपना निबंधन नियोजनालय में अथवा https://jharnivojan.jharkhand.gov.in/पर अवश्य कराने की अपील की है.
विज्ञापन
कहा कि समय-समय पर जिला में रोजगार मेला व भर्ती कैम्प का आयोजन की जायेगी. जिला के बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के अवसर प्रदान किये जाते रहे हैं.