चंदवा
सर्प दंश से एक की मौत


राजीव उरांव
चंदवा ( लातेहार)। थाना क्षेत्र के हुटाप पंचायत के जिलिंग गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के देर रात जिलिंग निवासी मंगल देव लोहरा, पिता घिनू लोहरा (35) को रात में सोते समय करैत सांप ने काट लिया. परिजनों ने बुधवार की अहले सुबह मंगल देव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.युवक के मौत से गांव का माहौल गमगीन है. मृतक अपने पीछे छोटे-छोटे चार पुत्री एवं एक पुत्र को अपने पीछे छोड़ गया है.
सांप काटने के बाद की सावधानियां
चिकित्सकों के अनुसार सांप काटने के बाद घरेलू उपाय या झाड़-फूंक करने के बजाय तुरंत मेडिकल सहायता लेना चाहिए. इससे जान बचने की संभावना बढ़ जाती है. एंटीवेनम वैक्सिन ही सर्पदंश का सही उपचार है. चंदवा प्रखंड में करैत सांप काटने से कुछ मौतों के मामले हाल ही में सामने आए हैं. कुछ महीने पूर्व भी जमीरा पंचायत के रोल गांव में करैत सांप के डंसने से दो महिलाओं की मौत पुष्टि हुई है.

प्रमुख घटनाएं
-
रोल गाँव, जमीरा पंचायत: करैत सांप के डंसने से एक बार 50 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई.
-
इसी गांव में करैत सांप के डंसने से एक अन्य महिला की मौत की घटना भी चर्चा में रही है.
-
इन दोनों घटनाओं में सर्पदंश के तुरंत बाद पीड़ितों को चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, लेकिन उपचार के बावजूद उनकी मृत्यु हो गई.
-
चंदवा समेत लातेहार और अन्य क्षेत्रों में करैत सांप के काटने से सर्पदंश के मामलों में वृद्धि देखी गई है.
-
मानसून के मौसम में सांपों की सक्रियता और सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता आवश्यक है.



