लातेहार
जिले से एक हजार पारा शिक्षक विधानसभा घेराव कार्यक्रम में भाग लेगें: जिला अध्यक्ष


लातेहार। पारा शिक्षकों की वर्षों पुरानी वेतनमान लागू कराने की मांग को पूरा करने को लेकर झारखंड राज्य एकीकृत सहायक अध्यापक मोर्चा के आह्वन पर आगामी चार अगस्त को रांची में विधानसभा घेराव किया जायेगा. इस आशय की जानकारी लातेहार जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व महासचिव अनूप कुमार ने दी. उन्होने बताया कि इस विधानसभा कार्यक्रम में लातेहार जिले से एक हजार शिक्षक भाग लेगें. उन्होने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में घेराव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ऑनलाइन व जूम के माध्यम से सभायें की जा रही है और तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.

उन्होने कहा कि इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ी जाएंगी. हेमंंत सोरेन सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दो वर्ष बीता चुकी है. इसके बाद भी अभी तक खुद का किया वादा वेतनमान को पूरा नहीं किया है. उन्होने कहा कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ जो लिखित समझौता हुआ था उसे भी आज तक लागू नहीं किया गया है. श्री कुमार ने जिले के सभी पारा शिक्षकों से चार अगस्त को रांची चलने एवं संगठन का साथ तन- मन-धन से सहयोग देने की अपील की है ताकि पारा शिक्षकों को वेतनमान देने के लिए सरकार मजबूर जाये.

गुरूवार को जिला अध्यक्ष द्वारा सीपीडी प्रशिक्षण लेने आए जिले के अन्य प्रखंडों के सहायक अध्यापकों में भी प्रशिक्षण के बाद जोश भरने का कार्य किया गया. इस अवसर पर नंदकिशोर यादव, विनोद राम, प्रमोद प्रसाद, शिशुपाल सिंह, संजीत प्रसाद, संजय कुमार द्विवेदी, नेमा अगरिया, धर्मदेव सिंह, ब्रज किशोर यादव, उदय प्रसाद, प्रवीण सिंह, निर्मल कुमार यादव, दिनेश प्रसाद गुप्ता, दिनेश ठाकुर, सुधा देवी, सुनैना देवी, संगीता कुमारी, मंजू देवी, मीना देवी, मानो कुजूर, प्रार्थना सोनी, जयश्री कश्यप, बिहारी यादव, सुशीला रवि, रामप्रसाद प्रसाद, श्रवण कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.




