लातेहार
वज्रपात में एक महिला की मौत, दो घायल




बताया गया सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ईट भट्टा में कार्यरत महिला मजदूर मंजू देवी एवं अन्य मजदूर पेड़ के नीचे आम चुन रहे थे. तभी अचानक हुई वज्रपात में मंजू देवी की मौत हो गई. घटना के बाद तुरंत सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.
घायलों में पांच वर्षीय पुत्री श्रुति कुमारी और उत्तर प्रदेश के चोपन निवासी 20 वर्षीय युवक अजय कुमार का नाम शामिल है. सोहर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मनकुंवर मुंडा परिवार की आर्थिक मदद के लिए पलायन कर मजदूरी करता था. लेकिन इस हादसे ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी. मृतक के परिवार का आर्थिक सहायता की मांग की है. 