लातेहार
आपरेशन सिंदूर ने देश की सेना का पराक्रम व शौर्य दिखाया है: सांसद


सांसद श्री सिंह शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा. उन्होने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से शर्तों के साथ सीजफायर किया गया है. अगर अगली बार पाकिस्तान से सीजफायर का कोई भी उल्लघंन किया जायेगा तो उसे युद्ध माना जायेगा और भारत उसी प्रकार इसका जवाब देगा. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि अगर अगली बार पाकिस्तान छेड़ेगा तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं. सांसद ने भारतीय सेना को सलाम किया. यह तिरंगा हम भारतीयों का आन बान व शान है. हर भारतीय इसी के लिए जीता और मरता है.
इससे पहले शहर के बाजारटांड़ से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने किया. जिला अध्यक्ष ने भी कहा कि भारत अब पाकिस्तान को हर हाल में सबक सिखायेगा. पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की धमकी देना बंद करे. आज पूरे विश्व में पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया है. तिरंगा यात्रा में जिला प्रभारी बालमुकंद सहाय, पूर्व विधायक हरेकृष्ण सिंह, सरयु प्रसाद सिंह, राजधनी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि चंदन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, आनंद सिंह, बंशी यादव, रघुवीर यादव, मो महताब आलम, विवेक चंद्रवंशी, सुभाष सिंह, राजदेव प्रसाद, लव कुमार दुबे, नागमणी, मंगल उरांव, विष्णुदेव प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, राजू दास, मनीष दास आदि शामिल थे.