lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद की रायशुमारी रविवार को

Advertisement

बालूमाथ(लातेहार )।  कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष पद के चयन को लेकर रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात ने बताया कि बैठक में बालूमाथ, चंदवा, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड की प्रखंड कमिटी और सदस्य उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री सुनील केदार, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, रामगढ़ की विधायक ममता देवी तथा हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष पद के लिए चयन के साथ-साथ संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button