लातेहार: लातेहार जिला मुख्यालय समेंत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की देवी हंसवाहिनी मां सरस्वती की पूजा 23 जनवरी को धुमधाम एवं हर्षोल्लास से मनायी गयी. पूजा को लेकर सुबह से ही शहर में चहल पहल देखी गयी. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. जवाहर नवोदय विद्यालय्, राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान, गांधी कालेज व

बनवारी साहु महाविद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी और प्रसाद का विरतण किया गया.

एसओई लातहेार में आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इसके अलावा एसओई बालिका विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय बाजार, रामवि चंदनडीह व रामवि करकट आदि विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी.

शहर के नगर पंचायत कार्यालय रोड में अवस्थित चिल्ड्रेंस कान्वेंट स्कूल,

लातेहार पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर और डीएवी पब्लिक स्कूल में भी मां सरस्वती की प्रतिमाओ की स्थापना कर पूजा अर्चना की गयी. विभिन्न शैक्षणिक व कोचिंग संस्थानों में भी प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित दक्ष एकेडमी में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्ण ढंग से पूजा अर्चना की गयी.




