लातेहार
मधुमक्ख्यिों के काटने से संगठन मंत्री घायल, सांसद प्रतिनिधि ने आइसीयू में भर्ती कराया


लातेहार। शहर के बहेराटांड़ स्थित बनवासी कल्याण आश्रम, लातेहार के जिला संगठन मंत्री महेश साहू को बुधवार को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसकी सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) डा चंदन सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और श्री साहू का हाल चाल लिया. उन्होने उनका समुचित इलाज कर उन्हें आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया और समुचित उपचार करने का निर्देश संबंधित चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को दिया. फिलहाल उनकी हालत बेहतर है.





