लातेहार। जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-तेलहन योजना के तहत समेकित कृषि प्रणाली विषय पर आफिर्सस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह और कृषि विज्ञान केद्र, बालुमाथ के कृषि वैज्ञानिक एसपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
Advertisement
मौके पर संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी श्री सिह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-तेलहन व मोटे अनाज की जानकारी दी. उन्होने विभागीय योजना एवं रबी फसलों में लगने वाले किट व्याधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक श्री सिंह ने समेकित कृषि प्रणाली के बारे में बताया.
Advertisement
परामर्शी बलवीर सिंह ने फसलों के पोषक तत्वों के कमी के लक्षण और उपायों के बारे में जानकारी दी. आत्मा के उप परियोजना निदेशक सबिता उरांव ने आर्गेनिक खेती के बारे में बताया.
Advertisement
कार्यक्रम में उद्यान विभाग के राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार मनीष कुमार पांडेय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदवा रामनाथ यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बरवाडीह सपना कुमारी, सहायक तकनीकि प्रबंधक बरवाडीह जीतेंद्र कुमार सिंह समेंत बीएओ, एटीएम, बीटीएम व कई जनसवेक आदि मौजूद थे.



