लातेहार
ग्रामसभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन करें: सांसद
लातेहार। सांसद कालीचरण सिंह ने पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया. श्री सिंह गुरूवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक की समीक्षा कर रहे थे. बैठक के दौरान न्यास परिषद के सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया.
इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश, डीएमएफटी के तहत उपलब्ध राशि की खर्च करने की प्रक्रिया व कौन-कौन सी योजनाओं को लिया जा सकता हैं, उसकी जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी की राशि खनन से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से) प्रभावित हो रहा है वहीं किया जाना है. इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है.

