लातेहार
प्रखंड सभागार में पशु रोग नियंत्रण पर बैठक का आयोजन


बैठक में विशेष रूप से मुंहपका-खुरपका रोग (एफएमडी) और लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) जैसे पशु रोगों की रोकथाम और टीकाकरण अभियान की योजना पर चर्चा की गई. उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि आगामी सप्ताह से व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.
जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने इस दिशा में पंचायत स्तर पर समन्वय स्थापित करने की बात कही. बैठक का उद्देश्य पशुओं की सेहत सुधारना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना था. मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार व आलोक कुमार आदि मौजूद थे.