लातेहार
अंतिम व्यक्ति तक सरकार एवं न्यायालय की योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य: पीडीजे

-
विभागों के द्वारा लगाये गये थे स्टॉल -
परिसंपतियों का वितरण किया गया
-
दिव्यांगाें को दिया गया ट्राइसाइकिल
लातेहार। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) राॅंची के निर्देश पर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाकर लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस शिविर का उदेश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार एवं विधिक सेवा प्राधिकार के योजनाओं को पहुंचाना. जिला के हर व्यक्ति को उचित लाभ मिले, वह अपने मौलिक अधिकार का उपभोग सही तरीके से करे इसके लिए न्यायालय हमेशा आपके साथ है. इसी उद्देश्य से झालसा द्वारा जिला के सभी थाना और प्रखंडों में और नौ पंचायतों में कानूनी सहायता केन्द्र खोले गये है. इसमें प्रधिकार द्वारा पारा लीगल वोलंटियरस की नियुक्ति की गई है. उन्होने कहा कि कभी भी किसी तरह की कानूनी सहायता के लिए आप सिविल कोर्ट में आ सकते हैं, आपका हर संभव मदद किया जायेगा. श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन करने सहित अन्य नियमों के पालन करने की अपील की.
उन्होंने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के लिए भी अभिभावको को प्रेरित किया. मासिक लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी. श्री सिंह ने लीगल ऐड डिफेंस काॅउसिंल, पीड़ित मुआवजा स्कीम, कोर्ट फी एवं नालसा स्कीम के बारे में भी आम जनों को बताया. शिविर में लाभुकों को आवास व पेंशन योजना तथा दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल आदि का लाभ दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक जीव कुमार मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कच्छप, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.




