


टीम की ओर से रितिक कुमार ने 55 बॉल में 41 रनों की पारी खेली. जबकि आर्यन राज ने 25 रनों का योगदान दिया. पलामू की ओर से शास्वत शवर्ण ने 4.4 ओवरों मे मात्र नौ रन दे कर पांच विकेट चटकाये. जबकि आयुष प्रताप सिंह ने चार विकेट हासिल किये. जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
टीम की ओर से हर्ष कुमार ने 43 बॉल में 57 रनों की आकर्षक पारी खेली. वहीं सुमीत सिंह ने 19 रन बनाये. लातेहार की ओर से पार्थ कुमार व आयुष कुमार को 3-3 विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शास्वत शवर्ण को मिला. मौके पर संघ के सचिव अमलेश सिह समेंत संघ के अन्य कई सदस्य मौजूद थे. 