लातेहार
सहायक अध्यापक का निधन




विद्यालय के प्रधानाध्यापक बामेश्वर सिंह ने बताया कि उनकी तबियत खराब रहती थी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि आये दिन सहायक अध्यापकों का असामयिक निधन हो रही है, लेकिन सरकार की ओर से किसी प्रकार की कोई मदद का हाथ आगे नहीं आता है. वर्तमान सरकार भी सिर्फ तमाशा देखती आ रही है और खुद का किया वादा को फाइलों में दबा लिया है.
सहायक अध्यापक एक को अल्प मानदेय शिक्षण का कार्य कर रहे हैं, उसके बाद उनके साथ अगर कुछ हो जाता है तो सरकार कोई मदद नहीं करती है. 20 वर्षों से सेवा देने वाले पारा शिक्षकों में इसे ले कर काफी आक्रोश है. उन्होने दिवगंत शिक्षक अरूण कुमार राम के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों 20 लाख रूपये मुआवजा व नौकरी देने की मांग की है. 