लातेहार
नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने दें अभिभावक: डीटीओ
78 वाहनों की जांच की गयी, 33 का चालान काट कर 55,500 रूपये वसूले गये


इस दौरान डीटीओ श्री मंडल ने नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने की बात कही. कहा कि अगर किसी नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा जायेगा तो उनके अभिभावकों पर कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना वसूला जायेगा. वाहन चालकों से वाहन यातायात नियमों का पालन करने की बात कही. उन्होने दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की. कहा कि दुर्घटनाओं में अधिकांश मौत हेलमेट नहीं लगाने की वजह से होती है. श्री मंडल ने निर्धारित सीमा से अधिक रफ्तार में वाहनों को नहीं चलाने की बात कही. प्रेशर हार्न का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो तनवीर समेंत परिवहन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे. 