लातेहार
खड़ी कार में आग लगी, पूरी तरह जली

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर मुहल्ले में एक खड़ी स्वीफ्ट कार ( जेएच 01-एसी-7821) में अचानक आग लग गयी. इस आग मे कार पूरी तरह जल कर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि की है. कार धर्मपुर के बैद्यनाथ ठाकुर की बतायी जा रही है. हालांकि कार आदर्श ठाकुर के नाम से निबंधित है. बैद्यनाथ ठाकुर ने बताया कि उसका बेटा कार में रात के तकरीबन साढ़े 11 बजे तक था. उसके बाद वह घर के अंदर खाना खाने चला गया. रात में ही तकरीबन साढ़े 12 बजे बैद्यनाथ ठाकुर ने देखा कि घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गयी है. इसके बाद उन्होने लोगों को जगाया.





