लातेहार
लातेहार के प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लिया


कला उत्सव के एकल गायन ( शास्त्रीय एकल) और एकल वादन में में एसओई, लातेहार की तियाशा टैगोर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर निणार्यक मंडली के सदस्यों की वाह वाही लूटी. जबकि शास्त्रीय नृत्य एकल में एसओई, लातेहार की मंशा कुमारी ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोगों को प्रभावित किया.
इसके अलावा कला उत्सव के संगीत गायन (लोक गीत) में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की टीम, संगीत वादन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के अर्पित राज, संगीत वादन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) बालुमाथ की पूजा कुमारी, सामुहिक लोकनृत्य में पीएम श्री केजीबीवी चंदवा, नाटक में केजीबीवी बालुमाथ, दृश्य कला (मूर्तिकला) में सुलमनी कुमारी पीएम श्री केजीबीवी मनिका व पारंपरिक कहानी वाचन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
लातेहार से सामुहिक वादन एवं गायन में निशि रानी, माही अग्रवाल, प्राची व अनिशा आदि शामिल थे. लातेहार जिले के टीम के साथ शिक्षक आनंद प्रकाश (एसओई, लातेहार), सरोज पुष्पा अंशकालिक शिक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चदंवा और पूनम कुमारी अंशकालिक शिक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालुमाथ रांची जाने के लिए प्रतिनियुक्त किये गये थे. 
