लातेहार
जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने मे आम लोगों की सहभागिता आवश्यक: डीसी


लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि लातेहार को स्वच्छ और सुंदर बनाने में आप सभी जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है. उपायुक्त सोमवार को सदर प्रखंड के उदयपूरा ग्राम में सोलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत क्लीन एंड ग्रीन लातेहार मिशन के सफल क्रियान्वयन को ले कर एसएलआरएम के द्वितीयक पृथक्करण केंद्र का शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे.
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक, सलाहकार सी. श्रीनिवासन, श्रीमती सुनीता देवी एवं एसएचजी की महिलाओं के द्वारा फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया किया गया. उपायुक्त ने बताया कि आज उदयपुरा गांव में द्वितीयक पृथक्करण एसएलआरएम केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है. जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी जलसहिया, सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा डोर टू डोर जाकर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा. उन्हें सूखे और गीले कचड़े को अलग-अलग डस्टबिन में रखने हेतु प्रेरित किया जायेगा.
जल सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा डोर टू डोर कचरे को एकत्र किया जायेगा. इसके उपरांत द्वितीयक पृथक्करण केंद्र पर एकत्रित कचरे का वैज्ञानिक ढंग से पृथक्करण किया जाएगा. इसका उद्देश्य है जो भी जैविक व अजैविक कचरा प्रबंधन है दोनो के प्रबंधन के ऊपर कार्य किया जायेगा. इस पहल से न केवल जिले को कचरा मुक्त और पर्यावरण अनुकूल बनाना है बल्कि महिला सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन की दिशा में काम करना भी है. इस दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता , भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक सी. श्रीनिवासन एवं मुखिया सुनीता देवी के द्वारा एसएचजी दीदियों के बीच डस्टबिन, झाडू एवं सफाई उपकरण एवं ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ट्राई साईकिल का वितरण किया गया.
मौके पर जिला परियोजना निर्देशक प्रवीण कुमार गगरई, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, गोपनीय प्रभारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो समेंत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.